1st Bihar Published by: Updated Sun, 28 Mar 2021 12:12:22 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : इस वक़्त की बड़ी खबर गोपालगंज जिले से सामने आ रही है जहां बरौली के सोनबरसा एनएच 27 पर सलोना मोड़ के पास तेज रफ़्तार बुलेट के पोल से टकरा जाने की वजह से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में सनसनी मच गई.
बताया जा रहा है कि बरौली के सोनबरसा एनएच 27 पर सलोना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुलेट की पोल में टकराने की वजह से यह हादसा हुआ है. मृतकों को इसके पहले की अस्पताल पहुंचाया जाता, दोनों की पहले ही मौत हो चुकी थी.
वहीं इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.