GOPALGANJ: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। इस बार अपराधियों ने गोपालगंज में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। गोपालगंज में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गिट्टी-बालू कारोबारी को गोली मार दी। गोली लगने के बाद कारोबारी बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए हथुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सदर अस्पताल में मरीज की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के इस्लामिया स्कूल के पास की है। जहां गिट्टी-बालू की दुकान के मालिक दिलीप शर्मा को अपराधियों ने निशाना बनाया है। घटना मंगलवार की दोपहर सवा एक बजे मीरगंज थाना क्षेत्र के इस्लामिया स्कूल के पास की है।
जहां उचकागांव के नारायणपुर थाना क्षेत्र में बसंत शर्मा के पुत्र दिलीप शर्मा के गिट्टी बालू की दुकान पर बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे और गोली चला दी। दुकान पर बैठे दिलीप शर्मा इस दौरान गोली लगने से घायल हो गये। घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया गया जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया जहां फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। घटना का त्वरित उद्भेदन करने और गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।