Gopalganj मतगणना अपडेट : पहले चरण की गिनती के बाद RJD को बढ़त, BJP पीछे

1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Nov 2022 09:00:37 AM IST

Gopalganj मतगणना अपडेट : पहले चरण की गिनती के बाद RJD को बढ़त, BJP पीछे

- फ़ोटो

 GOPALGANJ : विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है। गोपालगंज से पहले चरण में की गिनती पूरा होने के बाद ताजा अपडेट सामने आ रहा है  उसके मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को शुरुआती बढ़त मिली है। पहले चरण में के वोटों की गिनती खत्म होने के बाद मोहन गुप्ता बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी से लगभग 1000 वोटों से आगे हैं। 

पहले चरण में की गिनती खत्म होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता को 2713 वोट मिले हैं।जबकि उम्मीदवार कुसुम देवी को 1798 वोट मिले हैं इंदिरा यादव जो साधु यादव की पत्नी और बीएसपी उम्मीदवार हैं उन्हें 321 वोट मिले हैं ।