GOPALGANJ: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा घटना गोपालगंज से सामने आई है, जहां बदमाशों ने शनिवार की देर रात एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना थावे थाना क्षेत्र के जगमालवा गांव के पास की है।
मृतक की पहचान पैठान पट्टी पश्चिम टोला निवासी अंशुल मिया के बेटे छोटे आलम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छोटे आलम शनिवार की रात खाना खा रहा था, तभी उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन आने के बाद वह थोड़ी देर में आने की बात कह घर से बाहर निकल गया। इसके बाद वापस घर नहीं लौटा।
रातभर परिजन परेशान रहे। इसी बीच किसी ने खबर दी कि जगमालवा गांव के टावर के पास उसका शव पड़ा हुआ है। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।