GOPALGANJ: गोपालगंज में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। जहां एक दुकानदार को गोली मारकर भाग रहे बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसे मार डाला वही दो बदमाशों ने भागकर अपनी जान बचायी। घटना गोपालगंज के थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है जहां दुकान पर बैठे खाद-बीज दुकानदार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
जिससे वो घायल हो गया। घटना से गुस्साएं लोगों ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया और पीट-पीट कर मार डाला। जबकि दो बदमाशों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
वही घायल दुकानदार को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल दुकानदार की पहचान 25 वर्षीय पवन कुमार सिंह के रूप में हुई है। वो अपनी दुकान पर बैठा था तभी नकाबपोश बाइक सवार 3 बदमाश पहुंचा और उस पर गोली चला दी। गोली खाद दुकानदार की पीठ में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों को घेर लिया तभी दो बदमाश किसी तरह वहां से भाग गये लेकिन एक बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गया।
बदमाश की इस कदर पिटाई की गयी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अभिषेक ठाकुर के रूप में हुई है। जबकि अन्य दो अपराधियों का पहचान अभी नहीं हो पाई है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बदमाशों ने खाद दुकानदार पर गोली क्यों चलाई इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।