Gopalganj Breaking News: कोर्ट कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, कुख्यात अपराधी समेत दो लोगों को लगी गोली

Gopalganj Breaking News: कोर्ट कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, कुख्यात अपराधी समेत दो लोगों को लगी गोली

GOPALGANJ: बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां कोर्ट कैंपस में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया है। पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे कुख्यात अपराधी और कैदी विशाल सिंह कुशवाहा को गोली मारी गई है। फायरिंग की वारदात में एक अन्य कैदी को भी गोली लगने की सूचना है।


बताया जा रहा है कि पुलिस टीम कुख्यात बदमाश विशाल सिंह को पेशी के लिए कोर्ट में लेकर पहुंची थी। इसी दौरान बदमाशों ने विशाल सिह को टारगेट कर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना के बाद कोर्ट कैंपस में अफरा तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान विशाल सिंह के कान के पास गोली लग गई।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया है। मौके पर पहुंचे गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को टारगेट कर गोली मारी गई थी, गोली उसके कान के पास लगी। एक अन्य शख्स  को पेट में गोली लगी है। जिसे सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है। एक अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।