महिला डॉक्टर ने मेडिकल के छात्र का कराया अपहरण, परिजनों से मांगी 70 लाख रुपए की फिरौती

महिला डॉक्टर ने मेडिकल के छात्र का कराया अपहरण, परिजनों से मांगी 70 लाख रुपए की फिरौती

DESK: महिला डॉक्टर ने एक मेडिकल के छात्र का अपहरण कराया है. इसके एवज में वह छात्र के परिजनों से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी. लेकिन पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया है. भागने के दौरान महिला डॉक्टर के तीन गुर्गों को नोएडा पुलिस ने गिफ्तार किया है. इस अपहरण की सरगना महिला डॉक्टर फरार है. लेकिन उसके पकड़े गए तीन गुर्गों ने कई खुलासा कर दिया है. पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया है. 

18 जनवरी को हुआ था अपहरण

छात्र के बरामद होने के बाद पश्चिमी यूपी एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण सिंह और गोंडा के एसपी शैलेंद्र पांडे ने संयुक्त प्रेस वार्ता की है. इसका खुलासा किया. दोनों ने बताया कि बहराइच के रहने वाले गौरव हालदार नामक मेडिकल के छात्र का 18 जनवरी का गोंडा से अपहरण हुआ था. छात्र के पिता केस दर्ज कराया था. गौरव गोंडा के एससीपीएम कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है. 

एनसीआर में रखा गया था छात्र को

पुलिस ने बताया कि अपहरण करने के बाद छात्र को अपराधियों ने एनसीआर में छिपाकर रखा हुआ था. सूचना मिलने के बाद गोंडा पुलिस ने नोएडा एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा तथा गोंडा पुलिस अपहृत छात्र को बरामद करने तथा अपहरण करने वाले लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे, लेकिन नोएडा एक्सप्रेस वे पर पुलिस के तीनों को गिरफ्तार कर लिया.