Bihar Smart Meter : बकाया बिल के कारण बंद 1.79 लाख मीटर फिर होंगे चालू, मात्र इतने रुपये का रिचार्ज और बन जाएगा काम INDIAN RAILWAY: इस साल शुरू होगी 6 नई ट्रेनें, स्लीपर वंदे भारत और फास्ट पैसेंजर का नाम शामिल Bihar News : प्रदेश में अब सब्जी व्यवसायी भी नहीं हैं सुरक्षित, दिनदहाड़े इतने लाख लूटकर बदमाश फरार IT RAID : हरि लाल मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, IT रेड में घर से मिली महंगी विदेशी शराब Police encounter: दही गोप हत्या मामले में फरार आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, इलाके में हड़कंप Bihar News : बीए की छात्रा से हैवानियत, हथियार दिखाकर वर्षों तक हुआ शोषण Bihar Weather: सावधान ! बिहार में आंधी बारिश ऑरेंज अलर्ट, किसानों की बढ़ी टेंशन BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री सीपीआई नेताओं पर थाने में प्राथमिकी दर्ज, बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने सहित कई गंभीर आरोप Bihar News: गरीबों की हाय से खत्म हो जाएगी लालू परिवार की राजनीति...नयी पीढ़ी को 2005 से पहले का बिहार के बारे में बताना जरूरी- BJP
09-May-2022 06:02 PM
PATNA: छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए गोल लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सोमवार को शेखपुरा में गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें चयनीत छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बता दें कि गोल संस्थान ने इस वर्ष अपना 25वां साल पूरा किया है। गोल संस्थान पिछले 12 वर्षों से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन कर रहा है। जी.टी.एस.ई. 2022 के दो चरणों के इस परीक्षा के प्रथम चरण में जहां 25,000 छात्रों ने भाग लिया वहीं मुख्य परीक्षा में लगभग 18,000 छात्र क्वालीफाई हुए थे। वेबिनार के माध्यम से उन चयनित छात्रों को रिजल्ट दिया गया। इसके साथ ही जोन लेवल पर चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
शेखपुरा में सफल हुए छात्रों में से ‘संस्कार पब्लिक स्कूल’ शेखपुरा से शामिल हुए छात्रों को मेडल और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सफल हुए छात्रों में वर्ग 8वीं की स्मृति पटेल, सुजीत कुमार, सोनाली कुमारी, रौशनी कुमारी, शिवानी प्रिया, वर्ग 10वीं के निशांत कुमार, सत्यम कुमार एवं वर्ग 11वीं बॉयोलॉजी ग्रुप के अर्नव वत्स शामिल हैं। शेखपुरा से ही ‘संत- कोलम्बस पब्लिक स्कूल’ से अवार्ड विनर्स रहे वर्ग 7वीं के रितिक शाक्षी एवं कुमार पीयूष दोनों ही छात्रों को पुरस्कार स्वरूप बैग एवं मेडेल और सर्टिफिकेट दिया गया। इसी स्कूल से लगभग 60 ऐसे छात्र रहें जिन्होनें जी.टी.एस.ई. में बेहतर प्रदर्शन कर मेडल और सर्टीफिकेट जीता।
गोल संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन सिंह ने कहा कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती। आज के इस प्रतिस्पर्धी युग में स्कूल की पढ़ाई के साथ कम्पीटीशन की भी तैयारी छात्र साथ में करते हैं। सभी सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए उन्होनें कहा कि पिछले 12 वर्षों में जी.टी.एस.ई. में सफल हुए हजारों छात्रों ने नीट, जे.ई.ई., आई.आई.टी., सिविल सर्विसेज तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता हासिल किया है। उन्होंने सभी छात्रों की सफलता का श्रेय छात्रों के कड़ी मेहनत, लगन, दृढ़ इच्छाशक्ति को दिया। साथ ही उन सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया जिनके मेहनत और सही मार्गदर्शन के कारण आज छात्रों ने जी.टी.एस.ई. में सफलता प्राप्त किया है।
गोल संस्थान के रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट हेड रहे आनंद वत्स छात्रों को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि गोल संस्थान के तरफ से आयोजित की जाने वाली जी.टी.एस.ई. परीक्षा गोल संस्थान का (सी.एस.आर.) प्रोग्राम है जो विगत 12 वर्षों से आयोजित किया जाता रहा है। वैसे छात्र जो मेडिकल या इंजिनियरिंग की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए जी.टी.एस.ई. के आधार पर स्कॉलरशिप दिया जाता है। जिसके आधार पर वह गोल के क्लासरूम प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही उन सभी छात्रों के लिए भी एक सुनहरा मौका है कि गोल के स्कॉलरशिप-कम-एडमिशन टेस्ट में भाग लेकर गोल के विभिन्न क्लासरूम प्रोग्राम में एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं।