Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन PM Awas Yojana curruption: पीएम आवास योजना में रिश्वतखोरी का खुलासा, सहायक का वीडियो वायरल! Highway steel theft: जहानाबाद में भारतमाला परियोजना के छड़ चोरी कांड में खाकी पर उठे सवाल, पुलिस और नेतओं के गठजोड़ उजागर!
PATNA: गोल इंस्टीट्यूट द्वारा बिहार, झारखंड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के 6ठीं से लेकर 12वीं तक पढ़ाई कर रहे छात्रों के टैलेंट को जांच कर उसे निखारने का काम कर रहे गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का मुख्य एग्जाम 22 दिसम्बर 2024 दिन रविवार को लिया गया। जी.टी.एस.ई. के मुख्य परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच एक अलग उत्साह के साथ भविष्य में नई ऊंचाईयों को छूने का प्रयास देखने को मिला।
गोल इंस्टीट्यूट की ओर से यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें साइंस में रूची रखने वाले छात्र भाग लेकर अपने प्रतिभा को जांचने के साथ-साथ गोल संस्थान द्वारा दिशा निर्देश पाकर अपने सपने को साकार कर रहे हैं।
गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के महत्व को बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह बताते हैं कि पिछले 16 वर्षों से आयोजित की जा रही इस परीक्षा के माध्यम से अब तक सैंकड़ों छात्रों के प्रतिभा को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन के माध्यम से निखारते हुए मेडिकल, इंजिनियरिंग, सिविल सर्विसेज एवं कई अन्य प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने में सहयोग दिया गया है जिसके कारण छात्र प्रत्येक वर्ष टॉप मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज एवं सिविल सर्विसेज में सफलता के परचम लहराए हैं।
गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के मुख्य एग्जाम से संबंधित जानकारी देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि यह परीक्षा बिहार, झारखंड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के जोन हेडक्वार्टर में लिया गया। प्री एग्जाम में जहां लगभग 1,50,800 छात्रों ने भाग लिया था वहीं मुख्य परीक्षा हेतु 38000 छात्रों को चयनित किया गया जिसे अलग अलग जोन हेड क्वार्टर मे लिया गया। मुख्य परीक्षा में चयनित हुए छात्रों को सेमिनार के माध्यम से मेडल, सर्टीफिकेट के साथ-साथ अच्छे रैंक लाने पर लैपटॉप, टैब एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे साथ ही गोल के द्वारा आयोजित सेमीनार में भविष्य में होनेवाले प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स एवं दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
गोल संस्थान के आनंद वत्स बताते हैं कि मुख्य परीक्षा में सफल छात्रों को गोल संस्थान के कोर्सेज में स्कॉलशिप दी जाएगी जिसका छात्रों को तैयारी में महत्वपूर्ण सपोर्ट मिलेगा। उन्होनें कहा कि किसी कारणवश कोई छात्र गोल प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, तो वैसे छात्र गोल के द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित गोल स्कॉलरशिप परीक्षा में भाग लेकर गोल के कोर्सेस में स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं।
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट और सेमिनार की जानकारी जल्द ही मैसेज के द्वारा तथा www.gtse.in website पर दे दी जाएगी। छात्र website visit करते रहें।