PATNA : पूर्वी भारत के सर्वश्रेष्ठ कोचिंग इंस्टीट्यूट का खिताब हासिल कर चुके गोल इंस्टीट्यूट ने इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए नए विंग की शुरुआत की है। गोल इंस्टीट्यूट की तरफ से गुरुवार को GOAL-JEE को लॉन्च किया गया। इस अवसर पर गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपीन सिंह ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में अपार सफलता के बाद छात्रों और उनके अभिभावकों की मांग पर GOAL-JEE को लॉन्च किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेडिकल में कई वर्षों से लगातार सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों एवं अभिभावकों के द्वारा लगातार आग्रह किया जा रहा था कि अगर मेडिकल की तरह ही इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को क्वालिटी टीचिंग, क्वालिटी स्टडी मटेरियल, टेस्ट एवं पर्सनल केयर के साथ-साथ नए पैटर्न पर तैयारी का सफलता पाने के लिए उचित दिशा-निर्देश मिले तो इंजीनियरिंग में भी बिहार के छात्रों को रिजल्ट का भरपूर लाभ मिलेगा और यहां के छात्र IIT एवं NIT जैसे संस्थानों से पढ़ाई कर बड़ी सफलता के लिए अपना कदम बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि छात्रों के इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल संस्थान ने इंजीनियरिंग के लिए अच्छे शिक्षकों की एक अलग नई टीम तैयार की है। नए पैटर्न पर बेस्ड अलग स्टडी मटेरियल तैयार किया गया एवं एक अलग विंग बनाने के साथ एक अलग टीम इसके लिए बनाई गई ताकि छात्रों को पढ़ाई एवं रिजल्ट बेहतर तरीके से मिल पाए।
गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह बताते हैं कि 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को बोर्ड और जेईई मेन एवं एडवांस की तैयारी साथ-साथ इस तरह से कराया जाएगी कि छात्र बोर्ड के साथ साथ कॉम्पिटिशन में पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर आई.आई.टी. एवं एन.आई.आई.टी. जैसे टॉप लेबल के संस्थानों में दाखिला ले सकें।
उन्होंने कहा कि हम इन छात्रों को बोर्ड को ध्यान में रखते हुए फिजिक्स, केमिस्ट्रिी एवं मैथ्स के साथ-साथ इंगलिश कि पढ़ाई भी पढ़ाएंगे ताकि छात्र को किसी भी विषय में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में गोल के छात्र इंजीनियरिंग में भी सफलता के परचम लहराएंगे। वहीं गोल संस्थान के आनंद वत्स ने बताया कि GOAL-JEE की लॉन्चिंग के मौके पर गोल इंस्टीट्यूट फिलहाल नामांकन शुल्क में भारी छूट दे रही है।