DELHI: गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर केंद्र सरकार ने कर दिया है. मलिक को अब मेघालय की जिम्मेवारी दी गई है. इस फैसले पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगा दी है.
भगत सिंह कोशियारी को मिला प्रभार
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक के अनुसार गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का गर्वनर बनाया गया है. अब गोवा का अतिरिक्त प्रभार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को दिया गया है.
10 माह पहले हुआ था ट्रांसफर
25 अक्टूबर 2019 को ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर से ट्रांसफर कर गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. गोवा में 10 महीने जिम्मेवारी निभाने के बाद एक बार फिर उनका ट्रांसफर कर दिया गया है. सत्यपाल मलिक बिहार के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके हैं और अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.