1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Jul 2023 01:36:00 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय में रात के अंधेरे में पिस्टल लेकर प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक का भारी पड़ गया। आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को लोगों के चंगुल से बचाकर अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज जारी है। घटना घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के जिंदपुर गांव की है।
आरोपी युवक जिंदपुर गांव निवासी खलठू सहनी का 18 साल का बेटा धर्मवीर कुमार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि धर्मवीर का गांव की ही एक लड़की से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार की देर रात गर्लफ्रेंड के बुलाने पर वह पिस्टल से लैस होकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। जब इस बात की भनक लड़की के घर वालों को हुई तो उन्होंने दोनों को रंगेहाथ धर दबोचा और धर्मवीर की जमकर पिटाई कर दी।
गांव के चौकीदार द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से आरोपी युवक को मुक्त कराया और उसे साथ लेकर चली गई। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद होने की बात कही है।