प्यार में पागल लड़की ने ब्लेड से काटा लड़के का चेहरा, बोली- बार-बार प्रपोजल रिजेक्ट कर देता था

प्यार में पागल लड़की ने ब्लेड से काटा लड़के का चेहरा, बोली- बार-बार प्रपोजल रिजेक्ट कर देता था

DESK : वेलेंटाइन वीक शुरू होने से ठीक पहले प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल प्यार में पागल एक लड़की ने ब्लेड से एक लड़के का चेहरा काट दिया. जिससे वह मोहब्बत करती है. 'तुम्हें अपने चेहरे पर इतना घमंड है तो मैं तुम्हारा चेहरा ही नहीं रखूंगी.' इतना कहते ही लड़की फटाक से ब्लेड निकाली और लड़के के फेस को जख्मी कर दी.


चेहरे पर मारी ब्लेड
यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के बरेली की है. जहां हाफिजगंज थाना इलाके के इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की एकतरफा प्यार में एक लड़के के चेहरे को ब्लेड से काट दी. हमले के बाद लड़का गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लहूलुहान चेहरे से सड़क पर खून टपकने लगा. जिसे देखते ही लड़की भी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. 


पढ़ाई के कारण रिजेक्ट किया प्रपोजल
जख्मी छात्र और आरोपी लड़की एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते हैं. बताया जा रहा है कि लड़की एकतरफा प्यार करती है. लेकिन लड़के को उसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है. लड़के की माने तो लड़की बार-बार उसके ऊपर शादी रचाने का दबाव बना रही है. जबकि वह पढ़ाई करना चाहता है. वह लड़की से प्यार नहीं करता है. कई बार वह इसको लेकर लड़की को जवाब दे चुका है. 


लड़की बोली- 'अपने आप को बड़ा स्मार्ट समझता है'
लड़की के इस पागलपन करतूत को अब लड़के के परिजन भुगत रहे हैं. लड़के की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. लड़की का कहना अगर लड़का अपने आप को इतना स्मार्ट समझता है तो मैं इसको स्मार्ट रखूंगी ही नहीं. इस नीयत से लड़की ने लड़की के चेहरे पर ब्लेड से घाव कर दिया. अब लड़का बोलने की हालत में नहीं है. लड़के को गहरे ब्लेड के निशान लगे हैं.


एग्जाम के बाद घर जा रहे थे दोनों
इस मामले को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि यह सब कॉलेज के बाहर हुआ है. दोनों कॉलेज आये थे और एग्जाम के बाद यहां से निकल गए थे. इस बारे में एसपी ग्रामीण डॉ. संसार स‍िंह ने कहा क‍ि पुलिस को मीडिया से इस घटना की जानकारी मिली है. लड़के-लड़की दोनों नाबालिग हैं और परिवार बदनामी और उनके भविष्य को देख कर संकोच के साथ श‍िकायत देने की बात तो कर रहा है लेक‍िन अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है.