PATNA : गर्लफ्रेंड को खुश करने और उसे गिफ्ट देने के लिए राजाबजार का आकाश चेन लुटेरा बन गया. आकाश लुटे गए चेन को बेचकर पैसा कमाता था और गर्लफ्रेंड के साथ ऐश करता था. आकाश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गोवा, नेपाल और मुंबई की सैर कर चुका है.
पुलिस से पूछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि वह पटना में घूम-घूमकर चेन स्नेचिंग करता था. इसके बाद उन पैसों से ऐश करता था. बुधवार की रात वह आशियाना फेज वन में रेकी कर रहा था तभी पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार किर लिया.
पूछताछ के बाद आकाश को जेल भेज दिया गया. आकाश से पूछताछ के बाद पुलिस उसकी निशानदेही पर गुरुवार की देर रात फुलवारीशरीफ और राजा बाजार के इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिाय.हालांकि दोनों के खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला और उनको बांड भरवाकर छोड़ दिया गया.