गिरिराज ने ओवैसी पर बोला हमला, कहा- तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया अब हमें चैन से जीने दो

1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Feb 2020 03:20:04 PM IST

गिरिराज ने ओवैसी पर बोला हमला, कहा- तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया अब हमें चैन से जीने दो

- फ़ोटो

DELHI: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला हैं. गिरिराज ने कहा कि ओवैसी आपके लिए पाकिस्तान बना दिया था अब हमें भारत में चैन से जीने दो. 

गिरिराज ने कहा- भारतवंशी अब जग गए हैं

गिरिराज सिंह ने इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा कि’’ ओवैसी जैसे कट्टरपंथी जामिया/AMU जैसे शिक्षण संस्थानों में देश के खिलाफ जहर घोल देश के खिलाफ एक देशद्रोही सेना बना रहे है. ओवैसी और ऐसे पनप रहे संविधान विरोधियों को रोकना होगा. भारतवंशी अब जग गये है,हमें दबाओ नहीं तोड़ों नहीं. तुम्हारे लिए पाकिस्तान बना दिया था अब हमें चैन से जीने दो.’’


ओवैसी ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

लोकसभा में जामिया में हुई फायरिंग को लेकर हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा और कहा कि सदन सरकार जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही है. हम सरकार को साफ कहना चाहते हैं कि हम बच्चों के साथ खड़े हैं. इनलोगों को पता नहीं है कि एक बच्चे की आंख चली गई है. बेटियों और बच्चों को मारा जा रहा है. इनलोगों को शर्म तक नहीं आई. जिसके बाद हंगामा हो गया.