‘अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा’ गिरिराज बोले- जिस राज्य में पुलिस सुरक्षित नहीं.. वहां की जनता की सुरक्षा कौन करेगा?

‘अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा’ गिरिराज बोले- जिस राज्य में पुलिस सुरक्षित नहीं.. वहां की जनता की सुरक्षा कौन करेगा?

BEGUSARAI: बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार पुलिसकर्मियों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। बेगूसराय में शराब माफिया द्वारा कार से दारोगा को रौंदकर मौत के घाट उतारने के बाद पटना में बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर गिरिराज सिंह ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है।


बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। एक तरफ पटना में दारोगा को गोली मारी गई तो दूसरी तरफ शेखपुरा में छात्र की हत्या कर दी गई। बेगूसराय में बीते दिनों शराब माफिया ने दारोगा खामस चौधरी को कुचलकर मार डाला। जिस राज्य में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हो उस राज्य में जनता की सुरक्षा कौन करेगा। 


गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में लगातार हो रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए। बिहार में जंगलराज पार्ट-टू चल रहा है। यहां अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर खाजा, टके सेर भाजी वाली हालत हो गई है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। जिला भाजपा कार्यालय तथा भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल हुए।