BEGUSARAI : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं को लेकर परेशान हैं। बेगूसराय में बैक टू बैक मर्डर से परेशान गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बेतहाशा को लेकर गिरिराज एक बार फिर से नीतीश के सामने आ खड़े हुए हैं।
बेगूसराय में पिछले 72 घंटों के अंदर 10 लोगों को पर फायरिंग और 7 की मौत पर सवाल खड़े करते हुए गिरिराज ने कहा है कि इस तरह सुशासन नहीं चलने वाला। गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस मामले पर पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात करेंगे।
गिरिराज सिंह सोमवार को बेगूसराय पहुंचे हैं। उन्होंने बेगूसराय के उन पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है जिनके सदस्यों की पिछले दिनों हत्या कर दी गई। अपने संसदीय क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर गिरिराज के तेवर यह बता रहे हैं कि वह आने वाले दिनों में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश कुमार को जबरदस्त तरीके से घेरने वाले हैं।