घूस लेते अंचलाधिकारी गिरफ्तार, 15 हजार कैश लेते विजिलेंस ने दबोचा

घूस लेते अंचलाधिकारी गिरफ्तार, 15 हजार कैश लेते विजिलेंस ने दबोचा

JAHANABAD: बिहार में आए दिन घूसखोरों को पकड़ा जा रहा है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। घूसखोर सरकारी कर्मियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी इन दिनों लगातार हो रही है। आज फिर एक घूसखोर विजिलेंस के हत्थे चढ़ गया। इस बार गया जिले के खिजरसराय सीओ को 15 हजार रुपए घूस लेते विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। अंचलाधिकारी  विनोद कुमार चौधरी को पटना निगरानी की टीम ने 15 हजार कैश लेते रंगेहाथ दबोचा है। 


निगरानी डीएसपी सुजीत सागर ने बताया कि सीओ विनोद कुमार चौधरी के खिलाफ निगरानी विभाग में केस संख्या 48/ 2022 दर्ज किया गया था जो कि योगेंद्र प्रसाद के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था और उन्होंने यह आरोप लगाया था कि खिजरसराय के सीओ विनोद कुमार चौधरी के द्वारा जमीन दाखिल खारिज करने के लिए 15 हजार रुपए की मांग की जा रही है। 


शिकायत के बाद और केस के आधार पर कार्रवाई की गई जिसमें 15 हजार घूस लेते सीओ को रंगेहाथ दबोचा गया। गिरफ्तार सीओ को पटना ले जाने के दौरान निगरानी विभाग की टीम ने जहानाबाद सर्किट हाउस में सीओ पूछताछ की गयी । जिसके बाद इन्हें पटना ले जाया गया।