निगरानी के हत्थे फिर चढ़ा घूसखोर, छपरा के बाद बिक्रमगंज में कार्रवाई, 10 हजार रुपये घूस लेते चकबंदी अधिकारी और एक दलाल गिरफ्तार

निगरानी के हत्थे फिर चढ़ा घूसखोर, छपरा के बाद बिक्रमगंज में कार्रवाई, 10 हजार रुपये घूस लेते चकबंदी अधिकारी और एक दलाल गिरफ्तार

SASARAM: बिहार में घूसखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। चंद पैसों की लालच में सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं। एक ओर जहां छपरा पीएचसी के हेल्थ मैनेजर को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा वही सासाराम के बिक्रमगंज स्थित चकबंदी कार्यालय में छापेमारी कर निगरानी की टीम ने चकबंदी के अधिकारी सुशील कुमार को 10 हज़ार घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।


विजिलेंस की टीम आए दिन छापेमारी कर रही है और घूसखोर को पकड़ रही है। दूसरों पर हो रहे कार्रवाई को देखकर भी लोग सबक नहीं ले रहे है और निगरानी के हत्थे चढ़ रहे हैं। बिक्रमगंज के चकबंदी कार्यालय में छापेमारी कर विजिलेंस की टीम ने चकबंदी अधिकारी सुशील कुमार को 10 हज़ार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


इस दौरान अजीत कुमार नामक दलाल को भी गिरफ्तार कर निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गयी है। अजीत कुमार दावथ का रहने वाला है। दावथ में ही एक मकान में अजीत दफ्तर चलाता था। आज अचानक निगरानी की टीम बिक्रमगंज पहुंची और चकबंदी कार्यालय के अधिकारी को अपने साथ ले गई। पूछे जाने पर टीम के सदस्यों ने कुछ भी नहीं बताया। चकबंदी अधिकारी सुशील कुमार और अजीत कुमार को अपने साथ पटना लेकर निगरानी की टीम निकली है। इनके पास से घूस की रकम भी बरामद किया गया है।