JEHANABAD : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का बिगुल बज चुका है. तीन चरणों में चुनाव होना है. प्रथम चरण को लेकर नॉमिनेशन की अंतिम तारीख कल है ऐसे में विभिन्न दलों के छोटे बड़े नेता नामांकन का काम कर रहे हैं.
नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन आज NDA 217 घोषी विधानसभा क्षेत्र से जगदीश शर्मा के बेटा और जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार ने नामांकन दाखिल किया. राहुल शर्मा निर्बाची पदाधिकारी भुमि उप समाहर्ता मो. सिमतुलाहह के कार्यालय में पहुंचे और नामांकन किया.
गौरतलब है कि घोषी विधानसभा सीट से एनडीए ने जदयू के राहुल कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. पहले भी यह सीट जदयू के खाते में थी और इस सीट पर सूबे के शिक्षा मंत्री कृष्णन्दन प्रसाद वर्मा जीत कर बिहार सरकार में मंत्री बने थे. लेकिन इस बार उन्हें जहानाबाद से प्रत्यासी बनाया गया है.