1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Mon, 17 Feb 2020 08:19:17 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: बिहार की नीतीश सरकार सुशासन राज के लाख दावे कर ले, लेकिन खाकी वर्दी को दागदार करने वाले पुलिसवालों की कमी नहीं है. आए दिन कभी पुलिसकर्मी दारू के नशे में टल्ली होकर झूमते हुए पकड़े जाते हैं, तो कभी घूस लेते हुए. बिहार पुलिस के दारोगा का घूस लेते एक वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा ये वीडियो पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का बताया जा रहा है. घूस लेते हुए दारोगा का ये वीडियो सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस वाले ने कसमें खा ली हैं कि जेल जाएंगे तो जाएंगे, लेकिन बिना रिश्वत लिए काम नही करेंगे. वायरल वीडियो में दारोगा जी केस में मदद करने के लिए रिश्वत ले रहे हैं.
इस वीडियो में दारोगा कह कह रहा है कि अगर कलम में दम होगा तो रुपया तो लोग लाकर पहुचा देंगे. दारोगा जी का रिश्वत लेने का नया तरीका आप वीडियो में देख सकते हैं. दारोगा बाबू रिश्वत हाथ में नहीं लेते हैं, रिश्वत के पैसों को बेड के नीचे रखवाते हैं. वीडियो में रिश्वत लेने वाला दारोगा हरसिद्धि थाना का रामदेव प्रसाद बताया जा रहा है. जो घिवधार पंचायत के लौकरिया के केस नम्बर 3/20 में कार्रवाई के लिए 10 हजार रुपये ले रहा है. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि 1st बिहार-झारखंड नहीं करता है.