Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Oct 2024 05:43:43 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: जिस बच्ची को 3 साल की उम्र से पढ़ा रहा था। उसी के साथ इमाम ने गंदा काम किया। बच्ची जब 16 साल की हुई तब उसे फोकानिया परीक्षा पास कराने का लालच देकर बहला-फुसलाकर उसके घर में ही इमाम अब्दुल हाफिज ने संबंध बनाया। फिर निकाह का झांसा देकर पिछले कई महीने से उसका यौन शोषण करता रहा। जब नाबालिग लड़की 6 माह की गर्भवती हुई तब वह निकाह करने से मुकर गया और फरार हो गया। अब पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है।
आरोपित इमाम की पहचान अब्दुल हाफिज के रूप में हुई है। जिसने लड़की को यह धमकी दी थी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वो कुरान भूल जाएगी। वही उसके फरार होने के बाद अब इमाम की मां साजदा खातून और साला मोहम्मद शाहिद पीड़िता और उसके परिवार के लोगों को धमकी रहे हैं कि वो इमाम से निकाह की बात भूल ही जाए।
हैरान करने वाला मामला बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की मां ने त्रिवेणीगंज थाने में इमाम और उसके परिवारवालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में एफआईआर 431/24 दर्ज जाँच की जा रही है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि 3 साल की उम्र से ही आरोपी इमाम अब्दुल हाफीज उसे पढ़ा रहा था। इमाम उसके घर भी आता-जाता रहता था। 19 अप्रैल 2024 को जब अब्दुल हाफिज उनकी बेटी को पढ़ाने आए थे तब घर में कोई नहीं था। जिसका फायदा उठाते हुए अब्दुल हाफीज ने बच्ची को बहला-फुसला कर घर में ही गंदा काम किया।
हाफिज ने बच्ची से कहा था कि वह उसे फोकानिया परीक्षा पास करा देगा बस उसे उसकी बात माननी होगी। इसके बाद से वो लगातार उनकी बच्ची के साथ संबंध बनाने लगा। अब पीड़िता 6 माह की गर्भवती हो गयी है। जब बच्ची गर्भवती हुई तभी यह मामला सामने आया। पीड़िता को धमकी दी गयी थी इसलिए उसने यह बात किसी को नहीं बतायी। आरोपी इमाम अब्दुल हाफिज शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। इसके बावजूद उसने नाबालिग बच्ची के साथ घिनौना काम किया।
हाफिज ने लड़की से कहा था कि वह इसके बारे में किसी को भी नहीं बतायेगी नहीं तो कुरान भूल जाओगी। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि इमाम हाफिज का साला शाहिद अपराधी प्रवृति का व्यक्ति है जिसने धमकी दी है कि यदि उनके जीजा इमाम पर शादी का दवाब बनाया तो इसका अंजाम बुरा होगा। पीड़िता और उसकी मां ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। दोनों न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।
इस पूरे मामले पर त्रिवेणीगंज के थानाध्यक्ष रामसेवक रावत का कहना है कि पीड़िता की मां ने आरोपी इमाम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और कोर्ट में बयान भी दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपी इमाम अब्दुल हाफिज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। नाबालिग बच्ची के साथ गंदा काम करने वाला इमाम पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर है।