ब्रेकिंग न्यूज़

नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई

घर में सो रहे युवक को बाहर बुलाकर मारी गोली, हालत नाजुक

घर में सो रहे युवक को बाहर बुलाकर मारी गोली, हालत नाजुक

06-Aug-2023 10:09 AM

Reported By:

ARRAH: घर की छत पर सो रहे युवक को बाहर बुलाकर अपराधियों ने गोली मारी है। शनिवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना आरा के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एक आरोपी को घरवालों ने पकड़ा है जिसे पुलिस को सुपुर्द किया गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गये अपराधी से पूछताछ कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार युवक घर की छत पर सोया हुआ था उसे अपराधियों ने आवाज देकर नीचे आने को कहा था। युवक जैसे ही नीचे आया उसे गोली मार दी गयी। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकले तो देखा कि सत्येंद्र गिरा हुआ है। घरवालों ने इस दौरान दौड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि दो मौके से भागने में सफल रहा। आनन फानन में घायल युवक को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। 


घायल युवक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सत्येंद्र नट के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घरवालों ने पकड़े गये एक आरोपी को सौंप दिया। फिलहाल पकड़े गये अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि घायल सत्येंद्र ने किसी तरह के विवाद से इनकार किया है। उसने कहा कि उसे भी नहीं मालूम की उसे क्यों गोली मारी गयी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Editor : Jitendra Vidyarthi