1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 06 Aug 2023 10:09:39 AM IST
- फ़ोटो
ARRAH: घर की छत पर सो रहे युवक को बाहर बुलाकर अपराधियों ने गोली मारी है। शनिवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना आरा के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव की है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। एक आरोपी को घरवालों ने पकड़ा है जिसे पुलिस को सुपुर्द किया गया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गये अपराधी से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक घर की छत पर सोया हुआ था उसे अपराधियों ने आवाज देकर नीचे आने को कहा था। युवक जैसे ही नीचे आया उसे गोली मार दी गयी। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकले तो देखा कि सत्येंद्र गिरा हुआ है। घरवालों ने इस दौरान दौड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि दो मौके से भागने में सफल रहा। आनन फानन में घायल युवक को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
घायल युवक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सत्येंद्र नट के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घरवालों ने पकड़े गये एक आरोपी को सौंप दिया। फिलहाल पकड़े गये अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। हालांकि घायल सत्येंद्र ने किसी तरह के विवाद से इनकार किया है। उसने कहा कि उसे भी नहीं मालूम की उसे क्यों गोली मारी गयी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ की जा रही है।