BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला जहां दिनदहाड़े एक युवक को घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली चलने के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव के समीप की है. घायल व्यक्ति की पहचान किरण साह के पुत्र मणि कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मणि कुमार अपने घर पर था, उसी दरमियान अपराधियों ने उसे घर पर चढ़कर गोली मार दिया. गोली लगने से मणि कुमार वहीं पर बेहोश होकर गिर गया. घर वाले गोली की आवाज सुनकर जब बाहर निकले तो मणि कुमार खून से लथपथ होकर गिरा हुआ था. अपराधी गोली चलाने के बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
वहीं परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मणि कुमार को अपराधियों के द्वारा क्यों गोली मारी गई है. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.