LAKHISARAI : लखीसराय जिले से एक बार फिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. इसबार अपराधियों ने साड़ी हदें पार करते हुए घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. मामला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना का आरोप मदनपुर गांव के लालो भगत उर्फ राजकुमार भगत के पुत्र सुनील कुमार व उसके छह दोस्तों पर लगाया गया है. पीड़िता के पिता के अनुसार युवक सुनील कुमार ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. वहीं शेष सभी दोस्त दुष्कर्म करने में उसकी सहायता कर रहे थे. लड़कों ने पीड़िता को जबरन पकड़ कर बंधक बना लिया. लड़की चींखती और चिल्लाती रही, लेकिन लड़कों की दरिंदगी जारी रही.
मामले की सूचना जैसे ही पीड़िता के माता-पिता को मिली वैसे ही वे लोग सीधे घटना की शिकायत करने पीड़िता के साथ लखीसराय महिला थाना पहुंच गए. महिला थाना की सूचना पर कजरा थाना ने छापेमारी कर दुष्कर्म कांड के मुख्य आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता का मेडिकल चेकअप एवं कोर्ट में बयान लेने की प्रक्रिया कराई जा रही है.
हालांकि इस मामले में अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कुल सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. कजरा थाना को सूचित किए जाने के बाद मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.