घर लौट रहे मजदूरों के साथ फिर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से 5 की मौत 11 घायल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 May 2020 08:57:22 AM IST

घर लौट रहे मजदूरों के साथ फिर हुआ बड़ा हादसा, ट्रक पलटने से 5 की मौत 11 घायल

- फ़ोटो

DESK : लॉकडाउन में घर लौट रहे मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों  महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे 16 प्रवासी मजदूरों की एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत के बाद अब मध्य प्रदेश से बड़ा मामला सामने आ रहा है। ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत हो गयी है।


मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पाठा गांव के पास ट्रक पलटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई। दरअसल, एक ट्रक में सवार होकर कई मजदूर उत्तर प्रदेश जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है।  ये घटना शनिवार देर रात की है।


हादसे के वक्त ट्रक में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 18 लोग सवार थे। ये लोग हैदराबाद से यूपी जा रहे थे। रास्ते में पाठा गांव पहुंचते ही ट्रक पलट गया। इस हादसे में मौके पर ही 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए है। घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है।