Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग ने की बड़ी तैयारी, 51 दिन के भीतर लगेंगी 15 फैक्ट्री; युवाओं को मिलेंगे नए अवसर पटना के A.N. कॉलेज की छात्रा 2 दिनों से गायब, थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज Delhi Assembly Election: बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी, बनाए गए मतगणना प्रेक्षक,लिस्ट देखें... आम बजट ने बिहार को फिर किया उपेक्षित, बोले मुकेश सहनी..ना माया मिली ना राम 20 साल से दिल्ली में गैरकानूनी तरीके से रह रहे 21 बांग्लादेशी पर बड़ी कार्रवाई, 18 को उनके देश भेजा गया, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार Road Accident in bihar : बड़ी खबर : भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, परिजनों में मातम का माहौल Bihar Politics: बिहार की जनता CM नीतीश के प्रशासकीय पुरुषार्थ की मुरीद, ऐसी ईमानदारी-शासकीय सूझबूझ किसी दूसरे नेता में नहीं, JDU ने विपक्ष को दिया करारा जवाब Budget 2025: बिहार में NIFTEM की स्थापना होगी, लोजपा(रा.) ने केंद्रीय बजट 2025 मोदी सरकार का अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट बताया घने कोहरे की वजह से शादी से लौट रही क्रूजर नहर में गिरी,14 यात्रियों में 6 की मौत, अन्य की तलाश जारी maha kumbh : सीएम नीतीश ने किया ऐलान, महाकुंभ में मृत बिहारियों के परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये
15-Mar-2022 06:23 PM
PATNA: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एप से शराब की होम डिलीवरी हो रही थी। वह भी उस घर से जिसके बाहर जेडीयू पदाधिकारी का बोर्ड लगा था। ये कारोबार राजधानी पटना से चल रहा था। पुलिस को जैसे तैसे खबर मिली तो छापेमारी हुई। छापेमारी में न सिर्फ बड़े पैमाने पर मंहगी शराब की बोतलें मिलीं बल्कि कई अवैध हथियार भी बरामद किये गये। दिलचस्प बात ये भी है कि बाप और बेटे मिलकर शराब का ये हाईटेक कारोबार कर रहे थे।
पटना पुलिस ने दीघा थाने के रामजीचक यादव गली में छापेमारी की थी. पुलिस को खबर मिली थी कि राजकिशोर राय नाम का व्यक्ति शराब का कारोबार कर रहा है. उसके बाद छापेमारी की गयी और राजकिशोर राय के साथ उसके बेटे राम कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस घर से करीब 2 लाख की मंहगी शराब तो बरामद की ही इसके साथ ही एक पिस्टल, एक राइफल, दो मैगजीन, 40 राउंड गोली भी जब्त किया।
जेडीयू नेता कर रहा था कारोबार
पुलिस ने जिस घर पर शराब को लेकर छापेमारी की गयी उस घर पर जेडीयू नेता का बोर्ड लगा था. बोर्ड पर लिखा था-विधानसभा उपाध्यक्ष, जेडीयू. शराब का कारोबार करने वाले खुद को जेडीयू की दीघा विधानसभा क्षेत्र कमेटी का उपाध्यक्ष बताते हैं. पकड़े गये शराब कारोबारी जेडीयू के नेता नहीं है ये सफाई पुलिस ने ही दे दी. पुलिस ने कहा है- अभियुक्तों का उस पार्टी से कोई वास्ता नहीं है. पुलिस के अनुसार दोनों ढाई साल से शराब का धंधा कर रहे थे. किसी को शक नहीं हो इसी लिए राजनीतिक पार्टी का बोर्ड भी घर पर लगाया हुआ था।
एप से करते थे हाईटेक कारोबार
पुलिस ने बताया राजकिशोर ने अपने मकान में शराब रखने का गोदाम बनाया था. लेकिन वह शराब बेचने के लिए हाईटेक तरीका अपनाया था वह वॉट्सऐप और फेसबुक एप के जरिये ग्राहकों को शराब बेचता था. वह ग्राहक से फोन पर बात नहीं करता था. ग्राहक एप के जरिये आर्डर करता था और उसे एप के जरिये ही शराब की फोटो भेजा जाता था. यानि एप के जरिये ही ऑर्डर लेने और डिलीवरी एजेंट को भेज कर ग्राहकों को भेजने का धंधा चल रहा था. शराब लाने के लिए हमेशा महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था ताकि पुलिस को शक ना हो।
बाप ने बेटे को भी अपराध की दुनिया में धकेला
पुलिस के मुताबिक राजकिशोर राय ने ये कारोबार शुरू किया था. लेकिन धंधे को फैलाने के लिए उसने अपने बेटे को साथ ले लिया. उसका मकसद था कि अगर वह कभी पकडा जाये तो भी बेटा ये अवैध धंधा चलाता रहे. राज किशोर ने अपने बेटे राम कुमार इस पूरे धंधे को अच्छे से समझाया और दोनों ने बड़ा कारोबार फैला दिया. राजकिशोर के घर से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. उसने पुलिस को बताया कि वह हथियार का कारोबार नहीं करता लेकिन आस पड़ोस के लोगों से दुश्मनी थी लिहाजा सुरक्षा के लिए हथियार रखता था।
पटना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गयी थी. इसी आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई तो कमरे और छत से हथियार और शराब की बड़ी खेप बरामद हुई. पुलिस ने सस्ती से लेकर महंगी हर तरह की शराब पकड़ी. पुलिस ने वहां से 8 पीएम, रॉयल स्टैग, ब्लेंडर्स प्राइड, मैजिक मूवमेंट और ब्लैकडॉग सरीखे शराब बरामद किये. पटना पुलिस ने कहा कि राजकिशोर राय पहले भी तीन हत्या कांडों, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।