घर के बाहर खेल रहा था दो साल का मासूम, डंपर से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत

घर के बाहर खेल रहा था दो साल का मासूम, डंपर से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत

ARA : भोजपुर जिले के आरा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां घर के बाहर खेल रहे मासूम को डम्पर ने कुचल दिया. आनन-फानन में बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही मासूम की मौत हो गई. घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव के पास घटी. 


जानकारी के अनुसार, दो साल का बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार डम्पर ने उसे कुचल दिया. परिजनों को इस बात की जब सूचना मिली तो आनन-फानन में घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. 


इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग नगरी गांव के पास सड़क जामकर खूब बवाल काटा. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया.