घर आए ससुर की पीट-पीटकर हत्या, जीजा ने साले को भी जमकर पीटा

घर आए ससुर की पीट-पीटकर हत्या, जीजा ने साले को भी जमकर पीटा

GOPALGANJ: गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक कलयुगी दामाद ने अपने ससुर की पीट-पीटकर की हत्या कर दी। ससुर को बचाने गयी पत्नी और साले को भी घायल कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। 


मृतक की पहचान कोईनी गांव निवासी परमा यादव के रूप में हुई है। घटना मांझा थाना क्षेत्र के भैंसही गांव की है जहां बेटी को ससुराल पहुंचाने गये पिता और भाई की दामाद ने पिटाई कर दी। ससुर और साले को देख दामाद उग्र हो गया और ससुर को इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गयी। 


वही साला और पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गये जो पिता को बचाने के लिए गये थे। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।