GAYA: गया स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बीते 16 फरवरी को आठवीं के छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीएसई ने बड़ा एक्शन लिया है। सीबीएसई ने जीडी गोयनका स्कूल की मान्यता तीन सालों के लिए रद्द कर दी है। सीबीएसई की तरफ से इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को दे दी गई है हालांकि मृत छात्र के परिजनों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है उससे वे संतुष्ट नहीं हैं, उनके बेटे को न्याय तभी मिलेगा जब आरोपी जेल के भीतर होंगे।
दरअसल, 16 फरवरी 2022 को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं के छात्र कृष्ण प्रकाश की स्कूल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और वहां के शिक्षक पर कृष्ण प्रकाश की हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया था। वहीं मानवाधिकार आयोग और स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही थी।
8वीं के छात्र कृष्ण प्रकाश की संदिग्ध मौत के मामले में स्कूल की घोर लापरवाही सामने आई थी। सभी जांच रिपोर्ट के आधार पर सीबीएसई ने स्कूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीबीएसई ने गया स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के कक्षा 9 और 11वीं की शैक्षणिक सत्र 2023-24, 2024-25 और 20250-26 में नामांकन पर रोक लगा दी है। जिला शिक्षा अधिकारी राजदेव राम ने कहा है कि बोर्ड के आदेशों का हर हाल में पालन कराया जाएगा।
सीबीएसई की इस कार्रवाई के बाद 8वीं के मृत छात्र कृष्ण प्रकाश के पिता चंद्र प्रकाश ने कहा है कि सीवीएसई ने जो कार्रवाई की है वह ठीक है लेकिन वे और उनका परिवार इससे संतुष्ट नहीं हैं। उनके बेटे को उस दिन न्याय मिलेगा जब स्कूल प्रबंधन और आरोपी शिक्षक जेल के अंदर होंगे।