1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Tue, 09 Mar 2021 06:19:42 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD: 4 दिनों से गायब युवक का शव तालाब से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 18 वर्षीय फैजल के रूप में हुई है। हैरानी की बात है कि हत्या के बाद शव को बाइक से बांध दिया गया और उसेा तालाब में फेंक दिया गया। तालाब से शव के मिलने से गुस्साएं ग्रामीणों ने शिवगंज-रफीगंज मार्ग को जाम कर दिया और इस दौरान जमकर हंगामा मचाया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिनों के भीतर पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाती है तब वे रफीगंज थाने का घेराव करेंगे। जबकि रफीगंज पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

