GAYA: पुलिस लाइन में शराब की पार्टी चल रही थी. कई पुलिसकर्मी मटन के साथ जाम से जाम टकरा रहे थे. इस दौरान ही एसएसपी को सूचना मिल गए और वह भी पार्टी में पहुंच गए. एसएसपी को देखते ही पुलिसकर्मी भागने लगे.
जमादार गिरफ्तार
गया पुलिस लाइन में शराब पार्टी की सूचना पर गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस बैरक में छापेमारी की. अपने अधिकारी को देख कुछ पुलिसकर्मी बाइक से भाग निकले, लेकिन इस दौरान एक जमादार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही, गिरफ्तार जमादार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और उसे जेल भेज दिया. गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि कुल 5 लोग शराब पी रहे थे. जिसमें 4 लोग भागने में सफल रहे. बताया कि जांच कर जो भी कार्रवाई होगी उसको किया जाएगा.
पुलिस लाइन में उड़ाई जा रही नीतीश की शराबबंदी कानून की धज्जियां
बिहार के पुलिस लाइन में सीएम नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की धज्जियां बिहार के ही पुलिसकर्मी ही उड़ा रहे हैं. इसकी शिकायत सीएम नीतीश कुमार से लेकर बिहार के डीजीपी तक पहुंच रही है. इसको लेकर ही बिहार के सभी पुलिस लाइन में गुरुवार की रात छापेमारी हुई थी. यह छापेमारी शराब के खिलाफ की गई. कई बार शिकायत मिल रही थी की पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में शराब पार्टी कर रहे है. इस छापेमारी से बिहार के सभी पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया था. कई जगहों से शराब की खाली बोतलें बरामद हुई. इन पुलिसकर्मियों पर ही शराबबंदी कानून को सफल बनाने की बड़ी जिम्मेवारी है.