Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: ‘भारत के हिंदुओं पर अत्याचार नहीं होने देंगे’ गया पहुंचते ही गरजे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: ‘भारत के हिंदुओं पर अत्याचार नहीं होने देंगे’ गया पहुंचते ही गरजे बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

GAYA: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार की देर रात गया पहुंचे। गया एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पितृपक्ष मेला के दौरान वह अगले तीन दिनों तक इसी रिसोर्ट में प्रवास करेंगे।


तीन दिनों के गया प्रवास पर रहकर विशेष भक्तों को पिंडदान कराएंगे तथा भागवत कथा करेंगे। गया जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार से लेकर 30 अक्टूबर तक बोधगया के प्रवास पर रहेंगे हालांकि इस बार भी बाबा का दिव्य दरबार नहीं लगेगा।


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आगामी 21 नवंबर से 29 नवंबर तक सम्पूर्ण भारत को एकजुट करने, ऊंच नीच, छुआछूत मिटाने के लिए, सनातनी को एकजुट करने के लिए प्रण लिया है। घर-घर बागेश्वर बाबा बनाएंगे। 160 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि कब तक हम दूसरों के भरोसे रहेंगे और दूसरों की दृष्टि से देखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के हिंदुओं पर किसी भी कीमत पर अत्याचार नहीं होने देंगे।

रिपोर्ट- नितम राज