GAYA: यूपी के सीएम योगी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोगों को एनआरसी और सीएए को लेकर लोगों को समझा रहे थे और विरोधियों को आड़े हाथों लिया, लेकिन विरोध करने वाले भी उनसे कम नहीं थे. उनकी ही सभा में काला बैलून उड़ाकर इसका विरोध किया. यह सब योगी के सामने हो रहा था. बताया जा रहा है कि बैलून में एक पोस्टर भी था जिस पर NO NRC लिखा हुआ था.
विरोध देख समर्थक लगाने लगे नारे
सभा में मौजूद लोग भी यह समझ गए की जिसको लेकर सभा किया जा रहा है कि उसका विरोध किया जा रहा है. भाजपा नेता से लेकर कार्यकर्ता तक काला बैलून देख योगी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.
योगी ने निकाली भड़ास
सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने निशाने पर कांग्रेस को लेते हुए कहा है कि देश को बांटने की साजिश की जा रही है. कांग्रेस को यह बात बुरी लग रही है कि मोदी सरकार कैसे सभी तबकों का विकास कर रही है. धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से कांग्रेस लगातार बेचैनी में थी लेकिन इसका विरोध करने का साहस नहीं जुटा पा रही थी. अब नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर कांग्रेस अपने उसी भड़ास को निकाल रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी हाल में देश के अंदर अलगाववादी मानसिकता वाले लोगों को संरक्षण नहीं दिया जाएगा. देश में फतवे की दुकान चलाने वाले लोगों को अब मदद नहीं मिलेगी. मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक पर अहम फैसला लिया जिसके बाद फतवा जारी करने वाले बेचैनी में हैं. योगी ने कहा कि अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू होगा और लोग रामलला का दर्शन कर पाएंगे.