सुषमा स्वराज के भाई और भाभी पहुंचे गया, किया पिंडदान

सुषमा स्वराज के भाई और भाभी पहुंचे गया, किया पिंडदान

GAYA: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाई और भाभी गया पहुंचे हैं। दोनों ने सुषमा समेत पितरों की मुक्ति के लिए पिंडदान किया.

सुषमा स्वराज के भाई हनुमत भारद्वाज और उनकी पत्नी प्रियंचल भारद्वाज ने अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए  पिंडदान के कर्मकांडों को पूरा किया.

हरियाणा के पलवल के रहने वाले भारद्वाज को पिंडदान के कर्मकांडों को गयापाल पंडा पीतल किवाड़ वाले दुर्गा लाल के नेतृत्व में धनंजय पाठक और अजय लाल ने पूरा कराया. बता दें कि पिछले माह सुषमा का 67 की उम्र में दिल का दौड़ा पड़ने से निधन हो गया था.