शराब के साथ वेलेंटाइन डे मना रहे थे पति-पत्नी, नशे की हालत में पति ने किया खौफनाक कांड

शराब के साथ वेलेंटाइन डे मना रहे थे पति-पत्नी, नशे की हालत में पति ने किया खौफनाक कांड

GAYA : इन दिनों वेलेंटाइन वीक चल रहा है और बिहार से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो काफी हैरान करने वाली हैं. नालंदा और मुजफ्फरपुर के बाद गया जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकार आप ही हैरान रह जायेंगे. दरअसल शराब के साथ वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट कर रहे पति ने नशे की हालत में एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया. पति ने अपनी ही पत्नी का मर्डर कर दिया.


घटना गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र की है, जहां मानपुर प्रखंड के पटवा टोली  में पति-पत्नी शराब के साथ वेलेंटाइन डे मना रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच शराब के नशे में लड़ाई हुई. दोनों आपस में ही भीड़ गए. पत्नी काफी शोर मचाने लगी. जब आस-पड़ोस के लोगों ने सुना तो रोजाना की बात समझ ध्यान नहीं दिया. थोड़ी देर बाद पत्नी के चिल्लाने की आवाज बंद हो गई, जिसके बाद लोगों को कुछ आशंका हुई. उन्होंने देखा कि पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी पति का नाम मोंछू पासवान और मृतक पत्नी का नाम फुलवा देवी बताया जा रहा है.


इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दोनों पति-पत्नी शराब के नशे में अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते थे. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.


फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी दोनों शराब पीते थे और नशे में रोजाना हंगामा करते थे. जानकारी के अनुसार, दोनों हैंडलूम इंडस्ट्री में काम करते थे और जो कुछ भी कमाते थे वो सब शराब में उड़ा देते थे.