गया में सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़, दूसरे राज्यों से नाबालिग को बुलाकर करवाया जा रहा था गंदा काम, पुलिस ने छह को हिरासत में लिया

गया में सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़, दूसरे राज्यों से नाबालिग को बुलाकर करवाया जा रहा था गंदा काम, पुलिस ने छह को हिरासत में लिया

GAYA : बिहार के गया में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देह व्यापार को लेकर नाबालिग लड़कियों की ट्रैफिकिंग पर बड़ी कारवाई की है। पुलिस ने एक होटल से छह नबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान दो युवतियों ने इस बात को कबूल किया है कि उन्हें देह व्यापार के लिए दूसरे राज्य से बुलाया गया है। जसिके बाद अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, गया के कोतवाली थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार की सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड लाइट एरिया के नाम से चर्चित सराय रोड में छापेमारी शुरू की, जसिके बाद अलग-अलग तीन मकानों पर चल रहे देह व्यापार को लेकर छापामारी की। जहां, बारी-बारी से सराय रोड के तीन ठिकानों से छह नाबालिग को हिरासत में लिया है। जिन्हें पुलिस पुलिस थाने लेकर आई। जिस मकानों से नाबालिग पकड़ी गई। उसी मकान से कथित तौर पर दो ग्राहक को भी हिरासत में लिया गया है। उन ग्राहक की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है।


बताया जा रहा है कि, इन पकड़ी गई नबालिगों  के सामने ही  कमरे की तलाशी में बेड के तकिया के नीचे से आपत्तिजनक डिब्बा तथा एक रेडमी कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाइल एवं एक सैमसंग कम्पनी का एन्ड्रोइड मोबाइल एवं 26,740 / - नगद रूपये बरामद हुआ। छापेमारी में काफी संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। जो छापामारी के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखे हुए थे। 


इधर, इस पुरे मामले को लेकर कोतवाली थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया कि नाबालिग की सूचना पर छापामारी की गई है। उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है, बल्कि नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने ग्राहक की गिरफ्तार से इनकार किया है। जानकारी हो कि बीते दिनों फेसबुक पर गया सराय रोड का एक वीडियो प्रसारित हुआ था। इसमें अलग-अलग मकान के दरवाजा पर नाबालिग नर्तकी दिख रही थी। उसके बाद हीं पुलिस हरकत में आई है।