गया में रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश, हत्या या सुसाइड पर सस्पेंस, जांच शुरू

गया में रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की लाश, हत्या या सुसाइड पर सस्पेंस, जांच शुरू

GAYA : बिहार के गया जिले में रेलवे पर युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. अभी तक युवती की पहचान नहीं की जा सकी है. लोगों ने स्थानीय रेल थाना को मामले की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल युवती की ट्रेन से काटकर मौत हुई है या उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है, इस बात का अबतक खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच की जा रही है.


घटना गया-कोडरमा रेल खंड के टनकुप्पा-बंशीनाला स्टेशन के बीच की है. सोनारखाप और उसके आसपास के लोगों का कहना है कि शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है. युवती का शव कब रेलवे ट्रैक के पास गिरा या फेंका गया, यह किसी को मालूम नहीं है. हालांकि लोगों का कहना है कि युवती का जहां से शव बरामद किया गया है, वहां पर खून के निशान हैं. लेकिन वह सूखे पड़े हैं. युवती लाल रंग का फ्रॉक सूट पहनी हुई है. युवती का हाथ और पांव टूटकर मुड़ गया है. चेहरे पर बांयी ओर चोट के निशान हैं. 


रेलवे के कर्मचारी ने घटना की जानकारी टनकुप्‍पा स्‍टेशन को दी है. इधर लोगों का कहना है कि किसी ने युवती को ट्रेन से फेंक दिया होगा या फिर युवती ने ट्रेन से कूद कर जान दे दी है. हालांकि, कई लोग सुसाइड के मामले को संभव नहीं बता रहे हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.