गया के क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, प्रवासी मजदूरों ने शिक्षक का फोड़ा सिर

गया के क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा, प्रवासी मजदूरों ने शिक्षक का फोड़ा सिर

GAYA : बिहार में कोरोना महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए उत्तम व्यवस्था करना सरकार के लिए चुनौती साबित हो रही है. राज्य के क्वारंटाइन सेंटर्स में बदहाली का ये आलम है कि लोग रोज हंगामा कर रहे हैं. ऐसे में कई लोग कानून को भी अपने हाथ में ले रहे हैं. ताजा मामला गया जिले का है. जहां प्रवासी मजदूरों ने क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा कर एक शिक्षक का सिर फोड़ दिया.


मामला गया जिले के इमामगंज प्रखंड का है. जहां प्रवासी मजदूरों ने क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा कर एक शिक्षक का सिर फोड़ दिया. क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी पर तैनात शिक्षक राजेश कुमार को काफी चोटें आई हैं. वह मजदूरों के हमले से बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने कहा ने शिक्षक राजेश कुमार पर हमला निंदनीय हैं. 


बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से इस घटना में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है. उनका कहना है कि संकट की इस स्थिति में यह बिलकुल भी सही नहीं है. कोरोना योद्धा दिन रात सेवा में लगे हुए हैं. लोगों को उनका सम्मान करना चाहिए. सरकार को ऐसे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए.