सरेआम प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

सरेआम प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर, अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

GAYA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गया से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर कर दिया है. इस हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात गया जिले के शेरघाटी थाना इलाके की है. जहां शेरघाटी इलाके में ही देर शाम अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर का मर्डर कर दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक प्रॉपर्टी डीलर अपने बेटे के साथ बेलौटी जा रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. 


गोली लगने के कारण प्रॉपटी डीलर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.