पुलिस ने 2 केन बम और हथियार किया बरामद, नक्सलियों ने रखा था छिपाकर

पुलिस ने 2 केन बम और हथियार किया बरामद, नक्सलियों ने रखा था छिपाकर

GAYA:  मोहनपुर में गया पुलिस और सीआरपीएफ ने एरिया डोमिनेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया दो केन बम एक देसी हथियार, 9 गोली और डेटोनेटर पुलिस ने बरामद किया है.

नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए यह सभी विस्फोटक मोहनपुर में छिपाकर रखा गया था ताकि नक्सली अपने हिसाब से इसे इस्तेमाल कर सके.

बरामद केन बम को सीआरपीएफ के द्वारा ब्लास्ट कर के नष्ट किया गया है गया में कुछ महीनों से नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों की गतिविधि तेज हुई है.