गाड़ी हटाने को बोला तो पड़ोसियों ने कर दी पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

गाड़ी हटाने को बोला तो पड़ोसियों ने कर दी पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

GAYA: गाड़ी हटाने के लिए बोला तो पड़ोसी भड़क गए और शख्स की पिटाई कर दी. लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाना बहुआर चौरा में पड़ोसियों ने पिटाई कर रविकांत सिन्हा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन गंभीर चोट के कारण मौत हो गई. शव रविवार को बहुआर चौरा लाया गया तो परिजन भड़क गए. आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया.

सड़क जाम होने पर सिविल लाइन और विष्णुपद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों का कहना था कि अपराधियों और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाये तभी सड़क जाम हटाया जायेगा. टाउन डीएसपी राज कुमार साह ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. अपराधी घर में ताला लगाकर फरार है. कुछ दिन पहले दोनों परिवार में मारपीट हुआ था जिसमें यह घायल हो गए थे.