GAYA : जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के विनोबा नगर मोहल्ले के शिव मंदिर के पास पेड़ से एक युवका का शव लटकता हुआ मिला है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक युवक की पहचान विनोबा नगर के रहने वाले कैला के रूप में की गई है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से निचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक की परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार को रंजन चौधरी ने कैला को धमकी दिया था. कुछ देर बाद से ही वह गायब हो गया. परिजनों ने बहुत खोजबीन की पर उसका कुछ पता नहीं चला. और शनिवार की सुबह उसका शव पेड से लटकता हुआ मिला. परिजनों का कहना है कि रंजन चौधरी चोरी करता था और मृतक भी उसका साथ देता था. लेकिन कैला यह बात सबको बता दिया, जिसके बाद रंजन चौधरी ने कैला की हत्या कर दी.