GAYA : बड़ी खबर गया के टिकारी से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पति-पत्नी को गोलियों से भून दिया. जिसमें मौके पर ही पति की मौत हो गई वहीं पत्नी की हालत नाजुक बनी है.
घायल पत्नी को इलाज के लिए गया के जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला टिकारी थाना इलाके के जमुआरा मोड़ की है. मृतक की पहचान जमुआरा के 45 साल के मंटू मांझी के रुप में की गई है.
बताया जा रहा है कि शनिवार की अहले सुबह अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. जमुआरा गांव में स्थित लकड़ी के टाल के पास दंपत्ति सो रहे थे, तभी अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें मौके पर ही मंटू मांझी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं. वहीं इस वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टिकारी- मउ सड़क मार्ग को जाम कर दिया. वहीं पुलिस डॉग स्क्वायड के सहारे हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि वारदात में गांव के ही लोगों का हाथ है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.