GAYA : प्रेम-प्रसंग का एक ताजा मामला गया जिले से सामने आया है. जहां गया पुलिस ने एक हत्याकांड का खुलासा किया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. पति की गैरमौजूदगी में हमेशा अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलने से नाराज एक पति ने सुपारी देकर अपनी ही पत्नी की हत्या करा दी. गया पुलिस ने आरोपी पति और एक हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पिछले साल 18 मई को विष्णुपद थाना की टीम ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान डेल्हा के खरखरा में रहने वाले महेंद्र प्रसाद की बेटी शोभा कुमारी के रूप में की गई. महिला 17 अप्रैल 2018 से लापता हो गई थी. जिसकी लाश तकरीबन एक महीने बाद मिली थी. 25 मई को मृतक महिला की मां ने अपने दामाद अनिल कुमार के ऊपर सिविल लाइन्स थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में लगातार जुटी हुई थी. पुलिस जब आरोपी पति अनिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पति ने अपना गुनाह कुबूल करते हुए बताया कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ अनैतिक संबंध था. वह हमेशा अपनी पत्नी को इसके लिए मना करता था. उसने बताया कि जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर जाता था तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी से हमेशा मिला करती थी. ये बात पति को नागवार गुजरी और उसने दो लोगों को 25 हजार रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी. पुलिस ने एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया था. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक गया के कोयरीबारी मोहल्ला के रहने वाले अनिल कुमार की शादी डेल्हा के खरखरा में महेंद्र प्रसाद की बेटी शोभा कुमारी के साथ हुई थी. आरोपी पति अनिल कुमार ने बताया कि शादी के 2 महीने के बाद से ही उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलना शुरू कर दी थी. कई बार इसको लेकर दूँ में विवाद होता रहता था. पति के मना करने के बावजूद अपने आशिक से वीडियो कॉल पर बात करती थी. जब पति घर पर होता था तो पत्नी अपने प्रेमी से चैटिंग के जरिये बातचीत करती थी. इसकी शिकायत हमेशा उसकी बेटी अपने पिता से किया करती थी. आरोपी पति ने आगे बताया कि लाख मना करने पर भी जब उसकी पत्नी नहीं मानी तो उसने अपने दो साथियों को सुपारी देकर अपनी पत्नी का मर्डर करा दिया. गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस मामले में आगे बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.