बिहार : थाने का निरीक्षण करने गए थे SSP, नशे में झूमते मिले दारोगा

बिहार : थाने का निरीक्षण करने गए थे SSP, नशे में झूमते मिले दारोगा

GAYA : बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि शराब माफिया चोरी-छिपे शराब की तस्करी कर रहे है. विपक्ष भी लगातार होम डिलीवरी की बात बोलकर नीतीश सरकार को निशाने पर ले रहा है. लेकिन हैरानी की बात है कि जिनके कंधे पर इस कानून को जमीन पर लागू करने की जिम्मेदारी है, वे खुद ही शराब पीकर डिपार्टमेंट की नाक कटा रहे हैं.

  जिन पुलिस वालों पर इसे लागू कराने की जिम्मेदारी है, वहीं पुलिस वाले अक्सर शराब के नशे में टल्ली मिलते हैं. ताजा मामला बिहार के गया से है, जहां मुफ्फसिल थाना में तैनाद दारोगा को नशे में धुत्त गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक  ललन रजक को नशे में धुत्त गिरफ्तार किया गया है. 

ललन रजक को खुद एसएसपी आदित्‍य कुमार ने नशे की हालत में पकड़ा है. दरअसल गया के एसएसपी आदित्य कुमार गुरुवार की शाम थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने पाया कि ललन रजक नशे में धुत्त है. जिसके बाद उनके आदेश पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद ने एएसआइ ललन रजक को गिरफ्तार कर लिया. 

इसके बाद उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जहां शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.