गया में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

GAYA :  नक्सलियों के ऊपर नकेल कसने के लिए सर्ज अभियान चलाया जा रहा है. गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाके इमामगंज में सीआरपीएफ लगातार तलाशी अभियान चला रही है. सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किये गए हैं. 


सीआरपीएफ की ओर से जारी तलाशी अभियान में  2 देसी पिस्टल, 15 राउंड कारतूस, मैगजीन रखने का खोल, 2 मोबाइल फोन और 3 रायफल रखने वाला सीलिंग की बरामदगी हुई है. इसके अलावा नक्सली पर्चा और खान एवं पीने के कई सामान भी बरामद किए गए हैं.


सीआरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के नक्सल प्रभावित इलाके इमामगंज में नक्सलियों के बारे में इनपुट की जानकारी मिली थी. इसकी जानकारी इंटेलिजेंस को पहले से ही थी. इसके बाद कार्रवाई की गई, जिसमें सुरक्षाबलों को इतनी भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए. अभी भी जंगली इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है.