गया में मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

गया में मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी-बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

GAYA: बिहार के गया जिले में जहां लोग पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से परेशान थे। वही गुरुवार की देर शाम अचानक गया में मौसम का मिजाज बदला है। तेज आधी के साथ बारिश शुरू हो गयी है। इससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। गया का अधिकतम तापमान आज 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।


मौसम विभाग ने औरंगाबाद और गया जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जतायी थी। मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में ना जाए और मौसम सामान्य होने का इंतजार करे।


बिहार के 20 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें दो जिलों में सीवियर हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। पिछले दो दिनों से शेखपुरा जिला सबसे गर्म दिन रहा। पटना, गया सहित अन्य कई जिलों में भी लोग भीषण गर्मी से परेशान रहे। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिनों में बिहार में मौसम सामान्य होने के आसार है। उत्तर बिहार के कई जिलों में 21-22 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है।