प्रवासी श्रमिक ने बाहर जाने से किया मना तो पत्नी ने 3 बच्चों संग खाया जहर, 2 की मौत

प्रवासी श्रमिक ने बाहर जाने से किया मना तो पत्नी ने 3 बच्चों संग खाया जहर, 2 की मौत

GAYA : कोरोना संकट के इस काल में घर लौटे प्रवासी मजदूर ने वापस काम पर जाने से मना कर दिया और गांव में ही रहकर खेती करने लगा. जिसके बाद गुस्साई श्रमिक की पत्नी ने 3 बच्चों के संग जहर  खा लिया. मामला गया के कोंच थाना इलाके के महादेवपुर गांव की है. इसमें महिला और एक बेटी की मौत हो गई, जबकी दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि महादेवपुर गांव के विधा महतो का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया. पत्नी का कहना था कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्य से लौटा पति वापस लौट जाए और वहीं जाकर काम करे. लेकिन पति दुबारा नहीं जाना चाहता था. वह गांव में ही रहकर खेती करना चाहता था. 

लेकिन पत्नी का पति का खेती करना पसंद नहीं था. पत्नी के मना करने के बाद भी पति खेत में पटवन करने चला गया. जिसके बास गुस्साई पत्नी ने तीन बच्चों के साथ अनाज में डाले जाने वाले किटनाशक सल्फास को खा लिया. जिससे महिला और 8 साल की बेटी की मौत हो गई, वहीं दो बच्चे अभी भी जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में हैं. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.