GAYA : गया जिले से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत होने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर बवाल किया है। घटना आज सुबह की है। महिला मरीज मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में ना केवल तोड़फोड़ की है बल्कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट भी की है। एक स्वास्थ्य कर्मी का हाथ भी इस दौरान टूट गया है।
गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है. यहाँ MCH बिल्डिंग में कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों का इलाज होता है। देर रात गया के परैया की रहने वाली महिला मरीज सावित्री देवी की मौत इलाज के दौरान हो गयी। इसके बाद मृतक मरीज के आक्रोशित परिजनों में अस्पताल में शुक्रवार की सुबह जमकर तोड़फोड़ किया. कई स्वस्थ्यकर्मियो की बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई में अस्पताल के एक स्वास्थ्यकर्मी बाईपाईप टेक्नीशियन का एक हाथ टूटा है। घटना के बाद अस्पताल प्रसाशन के द्वारा मगध मेडिकल थाना को सूचित किया गया। मगध मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुटी है।
बता दें कि मृतक महिला मरीज सावित्री देवी को सांस लेने में समस्या पर भर्ती कराया गया था. MCH बिल्डिंग के दूसरे तल्ले के वार्ड में बाईपाईप पर रखा गया था इलाज के दौरान रात में हीं मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित परिजनों ने दूसरे तल्ले पर लगे cctv कैमरे,दवा की ट्रॉली को तोड़ा वंही बचाव में आये निजी सुरक्षाकर्मी का डंडा छीनकर वार्ड में रहे बाईपाईप टेक्नीशियन ओंकार पर हमला कर दिया जिसमें उसका एक हाथ टूट गया है।